सीएम अखिलेश के मर्सिडीज रथ में आई खराबी, गाड़ी से यात्रा के लिए रवाना

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

सपा कुर्बानियों का दल हैं

साथ ही मुलायम सिंह ने कहा, सिर्फ भइया जिंदाबाद के नारों से काम नहीं चलेगा। लाठी पड़ती है तब जिंदाबाद वाले दिंखाई नहीं देते। इस दौरान उन्होंने शिवपाल यादव की तारीफ भी की और कहा, सपा कुर्बानियों का दल है। शिवपाल ने पार्टी के लिए बहुत मेहनत की है। लखनऊ की सड़कों पर भारी जाम की स्थिति है वहीं प्रदेश भर से उनके समर्थक लखनऊ में इकट्ठे हैं। उनके समर्थक ‘अखिलेश भइया मत घबराना, तेरे पीछे नया जमाना’ जैसे नारे लगा रहे हैं। कार्यकर्ताओं और युवाओं में इस रथयात्रा को लेकर काफी जोश है। वहीं रथयात्रा के लिरए पहुंचे राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव ने कहा, ये भीड़ वोटों में बदलेगी। अखिंलेश यादव का रथ लखनऊ से करीब 11 बजे रवाना होगा। सपा सुप्रीमो और अखिालेश यादव के पि ता मुलायम सिंह यादव रथयात्रा को हरी झंडी ‌दिेखाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  मणिपुर में मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सनसनीखेज़ बम धमाके

सीएम की रथयात्रा को देखते हुए सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम हैं। रथयात्रा पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी वहीं सीएम आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। रथ के मंच पर सीएम अखिलेश की कैबिनेट के मंत्रिदयों का जमावड़ा है। वहीं पार्टी से निकाले गए युवा नेता एमएलसी सुनील साजन, संजय लाठर, आनंद भदौरिया और एबाद भी मौजूद हैं। कार्यक्रम में सीएम की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़िए :  जाट आंदोलन का असर, NCR में मेट्रो पर रोक, दिल्ली के 12 स्टेशन भी बंद
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse