क्रूरता: पाकिस्तान में दो भाइयों ने चाकू घोंपकर निकाली बहन की आंखें

0
पाकिस्तान

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां से करीब 400 किमी दूर स्थित मुजफ्फरगढ़ में दो भाइयों ने एक धारदार चाकू से अपनी ही बहन की आंखें निकाल कर उसके पैर काट दिए। बेटी के अपहरण के शक को लेकर भाइयों ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले को तलब किया

गंभीर रूप से घायल इस 40 वर्षीय महिला को मुल्तान के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अत्यधिक गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक यह मामला मंगलवार का है। एक भाई ने इससे पहले महिला के खिलाफ कथित रूप से उसकी बेटी के अपहरण संबंधी मुकदमा भी दर्ज कराया था।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव जीतने के लिए ट्रंप विभाजन और डर को जनता के सामने पेश कर रहे: ओबामा

महिला की बेटी ने पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया किसे बातचीत में कहा कि उसके मामा ने अपनी बेटी के गायब होने का आरोप महिला पर लगाते हुए अपने एक भाई के साथ मिलकर इस खौफनाक कृत्य को अंजाम दिया। यह कार्य उसने बदला लेने के लेने के मकसद से किया था। लड़की के मुताबिक वे मां को जान से मारना चाहते थे।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलियाई मॉडल ने रोते हुए बताया कैसे हुआ था उसके साथ गैंगरेप, देखिए वीडियो

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं मिली है।