फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ कि ‘डॅाक्टर गुलाटी’ ने छोड़ दिया शो, पढ़ें झगड़े की पुरी कहानी

0
2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

कपिल बोले- जब मैंने खाना शुरू नहीं किया तो तुम लोगों ने कैसे ले लिया खाना? कपिल इतनी जोर से चिल्ला रहे थे कि वहां मौजूद को-पैसेंजर्स भी इससे डिस्टर्ब थे। चश्मदीद ने बताया- कपिल के चिल्लाने से उनकी टीम के मेंबर इतने सहम गए कि आधा खाना के बाद भी प्लेट क्रू मेंबर को लौटाने लगे। इस दौरान सुनील ने कपिल को शांत करने की कोशिश की। इससे कपिल और भड़क गए और उन्होंने अपना जूता निकाल कर सुनील को मार दिया। सूत्रों का कहना है कि कपिल ने कपिल ने सनील का कॉलर भी पकड़ा और कई थप्पड़ मारे। इस दौरान कई फीमेल क्रू मेंबर भी घायल हो गए।
चश्मदीद का कहना है- इस दौरान सुनील शांत ही रहे। उन्होंने कपिल की तरह सीन नहीं क्रिएट किया। कपिल और भी भड़क गए थे और लगातार गालियां दे रहे थे। कपिल ने अपनी टीम से कहा- तुम लोगों को मैंने बनाया। सबका करियर खत्म कर दूंगा। तुम टीवी वाले क्या समझते हो? सबको निकाल दूंगा मैं।

इसे भी पढ़िए :  कपिल शर्मा के दर्शकों के लिए अच्छी खबर, जल्द हीं टीवी पर करेंगे कमबैक

 

2 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse