Use your ← → (arrow) keys to browse
इस दौरान तक कई पैसेंजर इतना घबड़ा गए थे कि उन्हें लगा कोई इमरजेंसी हो गई। इस दौरान कपिल लगातार पंजाबी में गालियां दिए जा रहे थे। इस पर वहां मौजूद क्रू ने कहा- अगर कपिल शांत नहीं हुए थे फ्लाइट लैंडिंग के लिए सिक्युरिटी को बुलाया जाएगा।
इस दौरान कपिल ने सुनील पर जमकर ताने कसे। कहा- गया था ना तू तो, आया ना वापस मेरे ही पास। बता दें कि जब कपिल शर्मा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल करते थे तो उस दौरान सुनील ग्रोवर शो छोड़कर चले गए थे। उन्होंने एक नया शो लाया था। हालांकि, टीआरपी न होने की वजह से वह शो बंद हो गया था।
Use your ← → (arrow) keys to browse