कॉमेडियन सुनील पाल को अनीस बज्मी का जवाब ‘जब परफॉरमेंस दी ही नहीं तो पैसे किस बात के?’

0
File Picture

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल ने ‘मुबारकां’ के निर्देशक अनीस बज्मी व उनके दोस्त मयूर बरोठ पर शो करवाने के बाद निर्धारित पैसे न देने का आरोप लगाया हैं। इसके जवाब में अनीस बज़्मी ने कहा की सुनील पाल जैसे लोग हर रोज उनके ऑफिस में काम मांगने आते हैं।

इसे भी पढ़िए :  थिएटर में सलमान के फैंस ने जलाये पटाखे, 9 लोग गिरफ्तार

अनीस ने कहा, ‘सुनील पाल हमेशा मुसीबत खड़ी करता है और उसे सिर्फ लोगों लाइव शो में पैसे ना देने की बात पर अनीस ने कहा कि ये सच है कि उनका दोस्त मयूर बरोठ एक बर्थडे पार्टी में सुनील पाल को परफॉर्म करवाना चाहता था. अनीस ने सिर्फ उन दोनों की आपस में मुलाकात करवाई थी. अनीस का कहना है कि इसके बाद सुनील उन्हें फ़ोन कर पैसे मांगने लगे. जब उन्होंने मयूर से इस बारे में जानना चाहा तो मयूर ने बताया कि सुनील पाल उस बर्थडे पार्टी में जाकर शराब के नशे में धुत्त हो गए थे. इस वजह से उन्होंने वहां परफॉर्म ही नहीं किया. सुनील को केवल लोगों की सहानुभूति चाहिए.’

इसे भी पढ़िए :  ढिंचैक पूजा के चाहने वालों के लिए बुरी खबर , सारे गाने यूट्यूब से हुए डिलीट

Click here to read more>>
Source: News 18 Hindi