बॉलीवुड को लेकर एक बार फिर चर्चा में तरूण तेजपाल

0

फिल्म जेडी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 22 सितंबर को देश के प्रमुख शहरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर करीब पौने तीन मिनट का है, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर ललित बिस्ट, राजनेता अमर सिंह और गोविंद नामदेव समेत कई बड़े कलाकारों की दमदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के ट्रेलर में अमर सिंह के कई दमदार डायलॉग्स दिखाए गए हैं। फिल्म की कहानी एक पत्रकार पर आधारित है जो सेक्स स्कैंडल में फंस जाता है।

इसे भी पढ़िए :  49 साल के हुए संगीत के जादूगर ए. आर. रहमान

चर्चा है कि फिल्म की कहानी तहलका पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल के जीवन से प्रेरित है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक शैलेंद्र पाण्डेय तहलका पत्रिका में फोटो एडिटर के तौर पर काम भी कर चुके हैं। हालांकि मीडिया को दिए इंटरव्यू में शैलेंद्र पाण्डेय ने फिल्म के तरुण तेजपाल के जीवन से प्रेरित होने से साफ इनकार किया है।

इसे भी पढ़िए :  आखिर मिल ही गया जवाब- कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?, पढ़िये फिल्म की 5 खास बातें

फिल्म में वास्तविक जीवन के कई चर्चित नाम भी नजर आएंगे। गोविदं नामदेव, अमन वर्मा, वेदिता प्रताप सिंह, अरविंद गौड़ मुख्य भूमिका में हैं। राजनेता अमर सिंह फिल्म में ईमानदार नेता की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में इंडिया टीवी की पूर्व एंकर तनु शर्मा भी अहम भूमिका में होंगी। फिल्म की पटकथा कुमार विजय और शैलेंद्र पाण्डेय ने लिखी है। संगीत जान निसार लोन, गणेश पाण्डेय और मॉन्टी शर्मा का है। फिल्म का कैमरा कपिल गौतम, राजेश मिश्रा और मनीष पंडित ने किया है और संपादन आर घाड़ी ने किया है।

इसे भी पढ़िए :  केआरके का 'बीट पे बूटी' डांस :FUNNY VIDEO

टीवी एक्टर जसवीर कौर ने फिल्म में आयटम सॉन्ग किया है। फिल्म में कुल छह गाने हैं। गीत कुमार विजय और साहिल फतेहपुरी ने लिखे हैं। फिल्म के दो गानों का डॉन्स डायरेक्शन संदीप सोपारकर ने किया है।

यहां देखें ट्रेलर