भंसाली के सपोर्ट में आए सुशांत सिंह राजपूत, नाम से हटाया सरनेम

0
सुशांत सिंह राजपूत
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जयपुर में पद्मावती के सेट पर निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हुई बदसलूकी पर बॉलीवुड भंसाली के सपोर्ट में खड़ा हो गया है। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये अपना रोष जाहिर किया है। निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि मुझे अपने राजपूत होने पर शर्म है और अब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इस घटना के बाद अपने नाम से ‘राजपूत’ टाइटल हटाने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों? रणवीर-दीपिका की पद्मावती अगले साल रिलीज होगी

 

गौरतलब है कि बताते चलें कि सेट पर राजपूत करणी सेना ने हमला किया था, उनका आरोप था कि फिल्म में इतिहास को तोड़ मरोड़कर दिखाया जा रहा है। जबकि फिल्म की टीम ने यह साफ किया है कि इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। इस घटना के बाद भंसाली ने जयपुर में शूटिंग रद्द कर दी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  रिलीज से पहले सुपरहिट सचिन की फिल्म, प्रीमियर पर पहुंचे शाहरुख, आमिर, अमिताभ समेत पूरी इंडियन क्रिकेट टीम, देखें तस्वीरें

 

सुशांत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा, ‘हम तब तक भुगतेंगे जब तक हम अपने सरनेम का मोह छोड़ नहीं देते। अगर आप इतने हिम्मती हैं तो ‘पद्मावती’ से सपोर्ट में अपना उपनाम हटा दें।’ इस ट्वीट को सुशांत ने अपने टाइमलाइन पर पिन किया हुआ है।

 

अगली स्लाइड में पढ़ें और क्या बोले सुशांत

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  गौरी लंकेश हत्याकांड पर ए.आर. रहमान ने कहा, यह मेरा भारत नहीं!