जयपुर में पद्मावती के सेट पर निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ हुई बदसलूकी पर बॉलीवुड भंसाली के सपोर्ट में खड़ा हो गया है। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये अपना रोष जाहिर किया है। निर्देशक अनुराग कश्यप ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि मुझे अपने राजपूत होने पर शर्म है और अब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने इस घटना के बाद अपने नाम से ‘राजपूत’ टाइटल हटाने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि बताते चलें कि सेट पर राजपूत करणी सेना ने हमला किया था, उनका आरोप था कि फिल्म में इतिहास को तोड़ मरोड़कर दिखाया जा रहा है। जबकि फिल्म की टीम ने यह साफ किया है कि इतिहास के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। इस घटना के बाद भंसाली ने जयपुर में शूटिंग रद्द कर दी है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं।
सुशांत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा, ‘हम तब तक भुगतेंगे जब तक हम अपने सरनेम का मोह छोड़ नहीं देते। अगर आप इतने हिम्मती हैं तो ‘पद्मावती’ से सपोर्ट में अपना उपनाम हटा दें।’ इस ट्वीट को सुशांत ने अपने टाइमलाइन पर पिन किया हुआ है।
We would suffer till the time we’re obsessed with our surnames.
If you’re that courageous,give us your first name to acknowledge.#padmavati— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) January 27, 2017
We would suffer till the time we’re obsessed with our surnames.
If you’re that courageous,give us your first name to acknowledge.#padmavati— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) January 27, 2017
अगली स्लाइड में पढ़ें और क्या बोले सुशांत