न्यूड पेंटिंग पर प्रदर्शनी में बवाल: लाल शक्ति सेना की महिला कार्यकर्ताओं ने पेंटर से की हाथापाई, देखें वीडियो

0
पेंटिंग

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पांच दिन तक चलने वाले आर्ट समिट में तब बवाल मच गया जब आर्ट समिट में न्यूड पेंटिंग को लेकर लाल शक्ति सेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। यहां लगी पेंटिंग को उतार दिया। इतना ही नहीं आयोजकों से भी इनकी हाथापाई हो गई। इनका आरोप है कि आर्ट समिट में महिला की न्यूड पेंटिंग दर्शकों को दिखाई जा रही है, जो हमारी देश की संस्कृति के ख़िलाफ़ है। अब दोनों पक्षों ने पुलिस में एक दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़िए :  आखिरकार जयललिता का सपना हुआ पुरा, गंगा घाट पर लगी तमिल संत की मूर्ति

पांच दिवसीय इस समिट के पहले दिन जहां आर्टिस्ट रूबेन ब्राचा के प्रदर्शित किए गए न्यूड फोटोग्राफ्स (महिला के नग्न फोटो पर टेपिंग की गई) पर हंगामा हुआ। वहीं दूसरे दिन यानि गुरुवार को चित्रकार राधा बिनोद शर्मा की महिलाओं की नग्न कृति पर जमकर बवाल हुआ। लाल शक्ति सेना के कार्यकर्ताओं ने यहां लगी पेंटिंग न सिर्फ उतारी बल्कि आयोजकों से हाथापाई भी की।

इसे भी पढ़िए :  GM फसलों के विरोधी में जंतर मंतर पर उतरे लगभग 150 संगठन

जानकारी के मुताबिक, विरोध करने आई भीड़ एक पेंटिंग भी साथ ले गई। तोड़फोड़ करने वाले समूह में पुरुषों के साथ कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। उपद्रव मचाने वाली भीड़ सीसीटीवी में कैद हो गई है।

painting-1

गौरतलब है कि इससे पहले हुए आर्ट समिट के पिछले दोनों आयोजनों में भी काफी झगड़े और विवाद की खबर सामने आई थी। 2014 में टॉयलेट पॉट पर गणपति बनाने पर विरोध हुआ और 2015 में गाय के एक आर्ट इंस्टालेशन को हवा में लटाने पर विवाद हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  जेएनयू के बाद अब जाधवपुर यूनिवर्सिटी में लगे 'आजादी' के नारे, संघ के सेमिनार का विरोध

जयपुर आर्ट समिट में गुरुवार को चित्रकार राधा बिनोद शर्मा की नीचे दी गई महिलाओं की नग्न कृति पर जमकर बवाल हुआ।

nude-painting

आर्ट समिट में हुए ‘हाई वोल्टाज’ हंगामे को देखने के लिए नीचे दी गई वीडियो पर क्लिक करें।

वीडियो आज तक के सौजन्य से