विरोध के बाद ट्रंप ने कहा, ‘मुस्लिम विरोधी नहीं, आतंक के खिलाफ बैन’

0
ट्रंप
फाइल फोटो

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में मुसलिम बहुल देशों के नागरिकों को अमेरिकी वीजा देने पर रोक लगाने के फैसले के विरोध में हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया। शहरों, एयरपोटर्स और जगहों पर रैली निकाल कर लोग प्रदर्शन कर रहें है। यहां तक कि गूगल, फेसबुक जैसी कंपनियों ने भी इस पर आपत्ति जताई है। ट्रंप को अपने इस फैसले पर कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिसे शांत करने के लिए उन्होंने कहा है कि अमेरिका अगले 90 दिनों के अंदर वीज़ा जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा। ट्रंप ने कहा है एक बार सभी नीतियों की समीक्षा कर लिए जाने के बाद अगले 90 दिनों के अंदर सभी देशों के नागरिकों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया फिर शुरू हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रतिबंध मुस्लिमों पर नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति साबित होंगे ओबामा: ट्रंप

ट्रंप ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा है, ‘मैं साफ कर दूं कि यह मुस्लिमों के खिलाफ लगाया गया प्रतिबंध नहीं है। मीडिया इस बारे में गलत रिपोर्टिंग कर रहा है। इस प्रतिबंध का धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। यह आतंकवाद के खिलाफ और हमारे देश की सुरक्षा बनाए रखने के लिए है। दुनियाभर में करीब 40 ऐसे देश हैं जहां मुस्लिम आबादी बहुसंख्यक है, लेकिन हमने अपने प्रतिबंध में उन देशों को शामिल नहीं किया है।’

इसे भी पढ़िए :  थिंकटैंक की सलाह: नए अमेरिकी राष्ट्रपति को 100 दिन में करनी होगी पीएम मोदी से दोस्ती, आखिर क्यों?

ट्रंप ने कहा, ‘हम सभी देशों के लिए वीजा जारी करने की प्रक्रिया दोबारा शुरू करेंगे, लेकिन ऐसा करने से पहले हम वीजा नियमों की समीक्षा करेंगे। यह सुनिश्चित कर लेने के बाद कि हमारी वीजा नीतियां सबसे सुरक्षित हैं, हम फिर से वीजा जारी करना शुरू कर देंगे। यह काम अगले 90 दिनों में पूरा हो जाएगा।’

बता दें, शुक्रवार को ट्रंप ने एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। जिसमें चरमपंथी इस्‍लामिक आतंकवाद का सफाया करने के मकसद से डोनाल्ड ट्रंप ने सात मुस्लिम देशों से आने वाले मुस्लिम शरणार्थियों को बैन कर दिया है। इस पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने कहा, मैं चरमपंथी इस्लामी आतंकियों को अमेरिका से बाहर रखने के लिए सघन जांच के नए नियम स्थापित कर रहा हूं। हम उन्हें यहां देखना नहीं चाहते। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन खतरों को अपने देश में न आने दें, जिनसे हमारे सैनिक विदेशों में लड़ रहे हैं। हम सिर्फ उन्हीं को अपने देश में आने देना चाहते हैं, जो हमारे देश को सहयोग देंगे और हमारी जनता से गहरा प्रेम करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप की प्रचार मुहिम की तिकड़म एवं धमकी को खारिज करने की आवश्यकता: हिलेरी