सुपरस्टार आमिर खान ने कहा है कि अपने खास दोस्तों सलमान खान और शाहरुख खान के लिए अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘दंगल’ के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखेंगे। हालांकि दोनों स्टार्स की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
आमिर ने रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा, “मैंने दोनों को मैसेज कर दिया है कि जब कभी भी दोनों फिल्म देखना चाहे बताएं हम स्क्रीनिंग रखेंगे। फिलहाल दोनों बिजी हैं।” बीती रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस मौके पर राजनेता राज ठाकरे, क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि फिल्म ‘दंगल‘ पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर बेस्ड हैं। जिन्होंने अपनी बेटियों गीता और बबीता को लाख मुश्किल के बाद भी पहलवान बनाया। स्क्रीनिंग में शामिल लोगों को फिल्म पसंद आई है। बावजूद इसके आमिर नर्वस हैं कि दर्शक इसे देखकर कैसी प्रतिक्रिया देंगे।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश