‘हरियाणे की जान, हरियाणे की शान सुल्तान’ ने किया नया कमाल

0

बजरंगी भाईजान की फिल्म सुल्तान बॉक्स ऑफिस के अखाड़े में लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है, पहले हफ्ते में तो फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़े ही उसी के साथ फिल्म की कमाई का सिलसिला दूसरे हफ्ते भी शानदार रहा। और इसी के साथ सुल्तान की मात्र 12 दिन में वर्ल्डवाइड कमाई हो गई है 500 करोड़। सिर्फ इंडिया में ही नहीं,  बल्कि विदेशों में भी सल्लू के जादू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  30 प्रतियोगीयों को हरा कर मिस इंडिया 2017 बनीं हरियाणा की मानुषी छिल्लर

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की अब तक की कमाई का ब्योरा देते हुए बताया कि फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई पार कर ली है।
इसके साथ ‘सुल्तान’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में ‘पीके’ पहले ‘बजरंगी भाईजान’ दूसरे और ‘धूम 3’ तीसरे स्थान पर हैं। अब देखने ये है यह फिल्म और कितने रिकार्ड तोड़ती है।

इसे भी पढ़िए :  ‘होता है-चलता है’ रवैये के दिन अब लद गए: PM मोदी