बजरंगी भाईजान की फिल्म सुल्तान बॉक्स ऑफिस के अखाड़े में लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है, पहले हफ्ते में तो फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़े ही उसी के साथ फिल्म की कमाई का सिलसिला दूसरे हफ्ते भी शानदार रहा। और इसी के साथ सुल्तान की मात्र 12 दिन में वर्ल्डवाइड कमाई हो गई है 500 करोड़। सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सल्लू के जादू ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की अब तक की कमाई का ब्योरा देते हुए बताया कि फिल्म ने 500 करोड़ रुपये की कमाई पार कर ली है।
इसके साथ ‘सुल्तान’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इस लिस्ट में ‘पीके’ पहले ‘बजरंगी भाईजान’ दूसरे और ‘धूम 3’ तीसरे स्थान पर हैं। अब देखने ये है यह फिल्म और कितने रिकार्ड तोड़ती है।
#Sultan new poster… Crosses ₹ 500 cr [gross] WORLDWIDE… $ 75 million… #YRF pic.twitter.com/ByQ0TgPyOs
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 18, 2016