टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदान निभाने वाली लीड एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने सेट पर हंगामा करके सबको चौंका दिया। उन्होंने सीरियल के सेट पर शराब पिया जिसके बाद खूब तमाशा किया। इस शूट का वीडियो देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
उन्होंने शो के एक सीन के लिए ड्रिंक का सीन किया था। सीरियल में देवोलीना एक संस्कारी बहू का रोल निभाती हैं। ऐसे में दर्शकों के लिए उनका ड्रिंक वाला रोल थोड़ा हैरान करने होगा। शो के अगले एपिसोड में गोपी बहु ‘तीज सेलेब्रेशन’ के दौरान सभी रिश्तेदारों और सास के सामने ड्रिंक कर लेती हैं। उसके बाद वह बवाल मचा देती हैं। देवोलीना ने इस सीन के दो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। तो क्या आप देखना चाहते हैं कि गोपी बहू ड्रिंक करके कैसे लगती हैं तो चलिए आपको वीडियो दिखाते है….