अपनी शर्तों पर बॉन्ड गर्ल बनेंगी प्रियंका चोपड़ा

0
बॉन्ड गर्ल

लगता है इन दिनों सक्सेस का नशा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के सिर चढ़ कर बोल रहा है। कुछ समय पहले खबरे आई थी की पीसी बनेंगी अगली बॉन्ड गर्ल। हांलाकि अभी एसी कोई संभावना नहीं है, लेकिन पीसी  ने हाल ही में फिल्म में अपनी  बॉन्ड गर्ल बनने की शर्त रख दी है।

इसे भी पढ़िए :  सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म जग्गा जासूस

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि, वो चाहती हैं कि फिल्म में उनके केैरेक्टर का नाम जेन होना चाहिए। जेन कुछ-कुछ जेम्स बॉन्ड के नाम जेैसा साउन्ड कर रहा है।  और उम्मीद है कि मेकर्स प्रियंका की इस डिमांड को ध्यान में ज़रूर रखेंगे।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO: रोमांस और टकराव से भरपूर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

आपको बता दे, प्रियंका इन दिनो इंटरनेैशनल टीवी शो ‘कवान्टिको सीज़न-2’ , फिल्म ‘बेवॉच’ और ‘प्रोडक्ट’ रनवे में व्यस्त है।

इसे भी पढ़िए :  बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के 10 बड़े मुक़ाबले