अभिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘ठग्स आॅफ हिन्दुस्तान’ की शूटिंग कर रहे हैं, इस फिल्म की शूटिंग करते वक़्त उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया, लेकिन अमिताभ चोट लगने के बावजूद वो शूटिंग करने में व्यस्त रहे। ये उनका अपने काम के प्रति समर्पण के भाव को दिखाता हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस चोट की वजह से उनके पीठ में भी दर्द होने के बावजूद फिल्म के बिजी शेड्यूल के कारण उन्होंने शूटिंग न रोकने का डिसीजन लिया। वे दर्द के साथ ही शूटिंग करते रहे। अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आएंगी।