ऑल्टो अभी भी मारुति की बेस्टसेलर, स्विफ्ट को किया पीछे

0

नई दिल्ली: मारुती सुज़ूकी ने भारत के छोटी गाड़ियों के बाजार में मारुति सुजुकी इंडिया की पकड़ मजबूत बना दी है। जून में बिकने वाले 10 शीर्ष कार मॉडलों में से पांच मारूति कंपनी के हैं। हालांकि कंपनी के स्विफ्ट मॉडल को हुंडई के ग्रैंड आई10 ने तीसरे स्थान से नीचे खिसका दिया है। इस बार मारूति की प्रतिद्वंदी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की ग्रैंड आई10 जून में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।

इसे भी पढ़िए :  बच्चे का ये वीडियो देख आप हंसते हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन सोसायटी (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक, जून में  मारुति ऑल्टो की 15,750 गाड़िया बिकी। और यह सबसे अच्छा बैच मॉडल का खिताब बना। हालांकि, पिछले साल  इसी महीने में कार की 21,115 इकाइयों गाड़ियां बिकी। कंपनी की सेडॉन कार डिजायर, जून में 13,492 इकाइयों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार रही। हालांकि डिजायर पिछले साल के आकड़ों जो कि 18,973 थे, से कम दाम में बेची गई।

इसे भी पढ़िए :  सावधान! कहीं आपको भी फेसबुक की लत तो नहीं ? अगर हां तो ये खबर आपके लिए है

इस माह इसकी 12,678 इकाइयां बिकी जबकि पिछले साल जून में यह 8,970 इकाइयों की बिक्री के साथ छठे स्थान पर रही थी। मारूति की वैगन आर जून में चौथे स्थान पर बरकरार रही और इसकी 11,962 कारें बिकी जो पिछले साल इसी महीने में 13,221 इकाई थी।

इसे भी पढ़िए :  इंटरनेशनल कोर्ट में बड़ा केस हारा भारत , 6700 करोड़ रुपये का हो सकता है नुकसान

एमएसआई के सेलेरियो, होंडा सिटी और सेडान अमेज और महिंद्रा की बोलेरो, जो पिछले साल जून में शीर्ष दस सबसे अच्छे स्थान पर रही, इस साल मारुती के सामने असफल हुई।