शरीर के भद्दे घाव और अनचाहे निशानों को ढकें, टैटू की मदद से

0

कई बार दुर्घटना हो जाने पर आपके शरीर पर अनचाहे निशान पड़ जाते हैं। ऐसे निशानों को ताउम्र मिटाया नहीं जा सकता। और अगर आप उन्हें प्लास्टक सर्जरी से मिटाने की कोशिश भी करें तो इस काम में मोटा खर्च आ जाता है। और ऐसा हमेशा मुमकिन नहीं कि आपके सभी अंगो की प्लास्टिक सर्जरी आसनी से हो सके। लेकिन आज के दौर में खुद को अच्छा और आकर्षक दिखाने की होड़ में इसान किसी भी हद तक गुजरने के लिए आमादा रहता है। इसलिए इंसान ने इसका भी तोड़ ढूंढ निकाला है।

इसे भी पढ़िए :  हैवान पति ने किए पत्नी के टुकड़े-टुकड़े, फिर सूटकेस में भरकर लगाई आग

TATOO

शरीर के अनचाहे निशानों को ढकने के लिए इनदिनों टैटू पैंटिंग काफी चलन में हैं। बड़े से बड़े ऑपरेशन, घाव और जलने के निशान पर लोग आकर्षक टैटू बना रहे हैं। और टैटू की आड़ में अपने निशानों को छिपाकर.. आम जिंदगी जी रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  देखें वीडियो: ऑस्ट्रेलिया दिवस पर हवा में स्टंट करता विमान नदी में समा गया, निकल पड़ी लोगों की चीख