अगर ऐप से शॉपिंग करते हैं तो सावधान, इस एप के 1.7 करोड़ यूजर्स की डिटेल हुई लीक

0
ऐप

ऑनलाइन ऐप फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के 1 करोड़ 70 लाख यूजर्स के ईमेल और पासवर्ड लीक हो गए हैं. शॉपिंग ऐप जोमैटो के कुल 12 करोड़ यूजर हैं. जोमैटो ने स्वीकार किया है कि उसके 17 मिलियन यूजर्स के अकाउंट की डिटेल चोरी हो गई है और हैंकर इसे डार्क वेब पर बेच रहे हैं. जोमैटो ने ब्लॉग लिखकर बताया कि यूजर्स के पासवर्ड एनक्रिप्टेड होते हैं, इसलिए उनका दुरुपयोग बहुत मुश्किल है. जोमैटो ने अपने यूजर्स को तुरन्त अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़िए :  क्या आप फेसबुक के इन सीक्रेट बटन्स के बारे में जानते हैं ?

जोमैटो के मुताबिक, यूजर्स के पेमेंट और क्रेडिट से संबंधित जानकारियां सुरक्षित हैं, क्योंकि ये अलग डाटाबेस में थीं. जोमैटो ने बयान जारी करके कहा कि ‘अगले कुछ दिनों और कुछ हफ्ते में कंपनी सिक्योरिटी को बेहतर करेगी और कस्टमर्स को हरसंभव मदद मुहैया कराएगी.’ जोमैटो ने अपने सभी प्रभावित यूजर्स के पासवर्ड रीसेट कर दिया है और सभी को लॉग आउट कर दिया गया है.

इसे भी पढ़िए :  क्यों पुरुषों के मुकाबले, महिलाओं को अधिक होता है ठंडी का एहसास?

हाल ही में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन समेत दुनिया के 100 देशों पर सबसे बड़ा साइबर अटैक हुआ था. रेनसमवेयर नाम के मैलवेयर की वजह से दुनियाभर के लाखों कम्प्यूटर्स और मोबाइल को निशाना बनाया था.

इसे भी पढ़िए :  नवरात्र का आज तीसरा दिन, जानिये कैसे करें मां चंद्रघंटा की आराधना