बाबा रामदेव का दावा, अमित शाह ने योग से 20 किलो वजन घटाया

0
रामदेव

अहमदाबाद : योग दिवस से पहले इसकी तैयारियां जोर-शोर पर है। इसी के तहत गुजरात के अहमदाबाद में बाबा रामदेव भी योग शिविर आयोजित किया है। शिविर में बाबा रामदेव ने बताया कि किस तरह वजन घटाने में योग सहायक है। इसके लिए उन्होंने बीजेपी के राष्ट्राध्यक्ष अमित शाह का उदाहरण दिया और कहा कि सिर्फ योग से ही शाह ने अपना 20 किलोग्राम वजन कम कर लिया है।

इसे भी पढ़िए :  13 मिलियन डॉलर की मालकिन है दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली, बिल्लियों के बारे में10 रोचक बातें

रामदेव बोले, ‘जो लोग योग के बारे में ओछी बातें करते हैं और उसे खेल नहीं मानते, वे अज्ञानी हैं और ऐसे लोगों के विचारों को कभी नहीं मानना चाहिए।’ रामदेव ने कहा, योग को ओलिंपिक खेलों में भेजने की कोशिश की जानी चाहिए। योगी को सीएम बनाने पर रामदेव बोले, ‘सिर्फ पीएम मोदी ही एक योगी को मुख्यमंत्री बना सकते हैं।’ वहीं, रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का दावेदार चुनने पर रामदेव ने कहा, ‘समाज के पिछड़े तबके से संबंध रखने वाले रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का दावेदार चुनना बीजेपी का मास्टस्ट्रोक है। विपक्ष में बैठे जो लोग इसे दलित कार्ड के तौर पर देख रहे हैं, वे अपनी छोटी सोच जाहिर कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  ईयरफोन का लगातार प्रयोग कर रहे हैं, तो हो जाए सावधान

शिविर में बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालाकृष्णन ने कहा, ‘सिर्फ योग से ही एक मुस्लिम सच्चा मुस्लिम बन सकता है एक इसाई सच्चा इसाई बन सकता है।’

इसे भी पढ़िए :  नवरात्र का आज दूसरा दिन, ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की आराधना