सेल्फी को लेकर एक और दीवानगी देखने को मिली रूस में जहां एंजेला निकोल ने दुनिया की सबसे रिस्की सेल्फी लेकर सबको हैरान कर दिया। एंजेला निकोल पेशे से एक फोटोग्राफर है और फोटोग्राफी के इसी क्रेज़ के साथ उन्होने अपने शौक के लिए मॉस्को की सबसे ऊंची जगहों पर जाकर सेल्फीज ली हैं।
उन्ही में से यह एक सेल्फी है। इन सभी सेल्फीज में वे हजारों फीट ऊंचे टॉवर पर खड़ी हैं। हालांकि ये फोटोशूट विशेषज्ञ की देख-देख में किए गए हैं।
एंजेला हमेशा नए चैलेंज ढूंढती रहती हैं। वे जो भी एडवेंचर करती हैं उसकी फोटो क्लिक करना नहीं भूलती है। बिल्डिंग पर चढ़ने से लेकर रूफटॉप पर पहुंचने तक वे सभी फोटो या तो क्लिक करती हैं या फिर करवाती हैं। और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वे इसी तरह की रोमांचक फोटो शेयर करती हैं।