रिओ ओलम्पिक – जीत की खुशी में इस खिलाड़ी ने अपने कोच को ही पटक दिया

0
रिओ ओलम्पिक
फोटो साभार

रिओ ओलम्पिक में एक हास्यास्पद क्षण देखने को मिला। जापानी पहलवान रिसाको कावाई ने अपनी जीत का जश्न अजीब तरह से मनाया। उनके कोच शायद नही समझ पाए और मामला एकदम से हास्यास्पद हो गया। गुरुवार को रियो में 63kg फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में रिसाको कावाई नें स्वर्ण पदक जीता। जैसे ही उनके कोच उन्हे बधाई देने गले लगाने के लिए आऐ,कवाई ने अपने कोच को दो बार जमीन पर पटक दिया । जीत का जश्न मनाने का उनका ये नया तरीका देख कर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुरा पड़े। यह पहली बार हुआ है कि पहलवानों के प्रशिक्षणो के बीच का प्यार और दर्द इस तरह प्रदर्शित हुआ। देखिए पूरा वीडियो –


इसे भी पढ़िए – देखिए, सिंधू की वो 5 तस्वीरें, जिसे देख कर आप सैल्यूट किए बिना नहीं रहेंगे

इसे भी पढ़िए :  डेविड वॉर्नर के नाम वनडे क्रिकेट में एक और रिकार्ड, पॉटिंग-मैथ्यू हेडेन को पछाड़ा