IIT के सिर्फ़ 30 फ़ीसदी छात्र रोज नहाते हैं,बेटिकट यात्रा करते हैं 70 फ़ीसदी छात्र

0
IIT

नई दिल्लीः IIT मुंबई के सर्वे में एक रोचक खुलासा हुआ है। वह यह कि IIT के छात्र रोज नहाते ही नहीं। IIT मुंबई के सिर्फ 30 प्रतिशत छात्र ही डेली नहा-धोकर क्लास लेते हैं। जबकि 70 प्रतिशत छात्र लगातार यानी हर रोज नहीं नहाते। डेली न नहाने के पीछे ऐसा नहीं है कि IIT के छात्र पढ़ाई-लिखाई में बहुत बिजी रहते हैं। यह हाल तब है जब कि 50 प्रतिशत से कम छात्र नियमित क्लास अटेंड करते हैं। डेली न नहाने के पीछे छात्रों ने इच्छा की कमी का हवाला दिया है।

इसे भी पढ़िए :  RSS की स्वास्थ्य इकाई के बताए इस तरीके से करें सेक्स, पैदा होगा उत्तम व सुंदर संतान?

IIT मुंबई ने इस सर्वे में कुल 332 छात्रों को शामिल किया। उनसे तमाम तरह के सवाल पूछे गए। जिसमें रोजाना नहाने का भी सवाल रहा। जब इस सवाल का सभी छात्रों ने जवाब दिया तो इस बात का पता चला। इसके अलावा अन्य कई सवालों के जवाब से रोचक बातें पता चलीं। मसलन, IIT में पढ़ाई के दौरान 27 फीसद छात्रों ने घर जाने की इच्छा जताई। 52.4 फीसद छात्रों ने दोस्तों के साथ गोवा ट्रिप पर जाने की इच्छा जताई।

इसे भी पढ़िए :  ज़ूबा बॉक्स मतलब इन्टरनेट!

सर्वे में IIT मुंबई के 70 प्रतिशत छात्रों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लोकल ट्रेन में बेटिकट सफर किया। करीब 16 प्रतिशत छात्रों ने संस्थान की लाइब्रेरी में कदम भी नहीं रखा। जबकि 33 प्रतिशत छात्रों ने गिनती के लेक्चर अटेंड किए। 40 प्रतिशत छात्रों ने अधिक से अधिक क्लास अटेंड करने की बात कही।

इसे भी पढ़िए :  ये 6 साइकोलॉजिकल ट्रिक्स अपना कर किसी भी लड़की को कर सकते हैं अट्रैक्ट...