सेक्स स्कैंडल -15 दिन से CD दबाकर बैठे थे केजरीवाल !

0
सेक्स स्कैंडल

आम आदमी पार्टी के नेता संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल मामले में नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है।आरोप लगाया जा रहा है कि यह सीडी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास करीब 15 दिनों पहले ही पहुंच गई थी।अब सवाल ये है कि क्या 15 दिन तक सीडी लेकर बैठे रहे केजरीवाल? हालांकि, आम आदमी पार्टी की ओर से इस दावे का खंडन किया गया है कि सीडी 15 दिनों पहले केजरीवाल तक पहुंची थी। इस बीच सेक्स स्कैंडल में फंसे केजरीवाल के मंत्री संदीप कुमार पूरे मामले का खुलासा होने के बाद से लापता है। सूत्रों की माने तो केजरीवाल इस मामले में जल्द ही कोई वीडियो संदेश जारी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार पर अखिलेश यादव का हमला, कहा- 'बबूल के पेड़ से आम नहीं मिल सकता'

इस घटना के बाद से विरोधियों ने सीधे केजरीवाल के घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि पिछले कुछ ही महीनों में केजरीवाल के तीन मंत्री हटाए गए हैं और यह बड़ी गड़बड़ी है। बीजेपी ने इन सभी मामलों के बाद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस भी हमलावर तेवर में है।
गौरतलब है कि इस सेक्स टेप के अंत में मंत्री संदीप कुमार की आवाज भी है. जिसमें संदीप जो कहते सुने जा रहे हैं वो उनकी मंशा और व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े करता है. ये नहीं पता कि ये सेक्स टेप कब का है और कहां का है. लेकिन, टेप के अंत में इतना जरूर दिख रहा है कि संदीप कुमार खुद से कैमरा हटा रहे हैं. इसके बाद सवाल ये कि क्या ये सेक्स टेप खुद संदीप ने ही तैयार किया था ?

इसे भी पढ़िए :  सीएम गए हुए थे शहीद साहब शुक्ला के परिवार, योगी ने वीआईपी समान परिजनों को सौंपा