इरफ़ान खान ने ट्वीट कर मिलने का मांगा समय, केजरीवाल-राहुल ने कहा ‘हां’ , लेकिन मोदी ने क्या कहा ?

1

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान इन दिनों अपनी फ़िल्म मदारी का जोर शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच उन्होने ट्वीट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने का समय मांगा। अपने ट्वीट में इरफ़ान ने लिखा कि ‘भारत का एक आम नागरिक हूं। आपसे कुछ सवाल पूछने थे। क्या मैं आपसे मिल सकता हूं?’ इरफ़ान के इस ट्वीट पर केजरीवाल ने ना सिर्फ़ खुशी जताई, बल्कि इरफ़ान को मिलने का समय भी दिया।
irfan 1
इरफ़ान ने यहीं ट्वीट राहुल गांधी को भी किया।जवाब में राहुल गांधी ने भी इरफ़ान को मिलने का समय दिया।
irfan 2

इसे भी पढ़िए :  भारी बारिश के कारण 21 लोगों की मौत

दो लोगों से सकारात्मक रिस्पॉन्स पाकर इरफ़ान ने वहीं ट्वीट प्रधानमंत्री कार्यालय को भी कर दिया और मोदी से मिलने का समय मांग लिया।लेकिन पीएमओ से जवाब आया उसे पढ़कर इरफ़ान चौंक गए। पीएमओ से आए जवाब में लिखा था कि ‘प्रधानमंत्री,संसद के अगले सत्र की तैयारी में व्यस्त हैं। कृपया विस्तृत जानकारी पत्र लिखकर दें’।
irfan 3

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने जीएसटी लागू करने से कर दिया था साफ इनकार, कांग्रेस ने जारी किया वीडियो

गौरतलब है कि इरफ़ान अपनी फ़िल्म मदारी के प्रमोशन के लिए मंगलवार को दिल्ली आ रहे हैं। केजरीवाल और राहुल से उनकी मुलाकात मंगलवार को ही होनी तय हुई है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार ने जनता को cashless का मतलब समझाने में खर्च किए 94 करोड़... आ गई निशाने पर