चुनावों में अच्‍छे प्रदर्शन से खुश हुए मोदी, कहा- नतीजे बताते हैं कि लोग विकास चाहते हैं, भ्रष्‍टाचार नहीं

0
चुनावों में

गुजरात नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने लोगों का शुक्रिया अदा किया है। दरअसल केंद्र और राज्‍य में सत्‍ताधारी पार्टी को वापी नगरपालिका चुनाव में 44 में से 41 सीटें मिली हैं वहीं सूरत के कनकपुर- कनसाड़ नगरपालिका में 28 में से 27 सीटों पर विजय मिली। इतना ही नहीं पीएम ने गुजरात बीजेपी कार्यकर्ताओं, सीएम विजय रुपानी तथा जीतू वघानी को भी ट्विटर पर कड़ी मेहनत के लिए शाबाशी दी।

पीएम ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं भाजपा के विश्‍वास बरकरार रखने के लिए गुजरात के लोगों को सलाम करता हूं। स्‍थानीय चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत दिखाती है कि लोगों का विकास की राजनीति में अटूट विश्‍वास है।’

पीएम ने चुनाव में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन पर भी खुशी जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों में हमने कई चुनाव के नतीजे देखें हैं। इनमें संसदीय, विधानसभा और स्‍थानीय चुनाव के नतीजे शामिल हैं। उत्‍तर पूर्व, पश्चिम बंगाल, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात में बीजेपी ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है। मैं लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।’

पीएम ने कहा है कि चुनावी नतीजे यह बताते हैं कि लोग विकास चाहते है भ्रष्टाचार नहीं। उन्‍होंने लिखा, ‘भारत के चारों तरफ से आए यह नतीजे बताते हैं कि लोग राष्‍ट्र का संपूर्ण विकास चाहते हैं और भ्रष्‍टाचार तथा खराब गवर्नेंस को बर्दाश्‍त नहीं करेंगे।’

इसे भी पढ़िए :  पूरी रात जागे मोदी, पानी तक नहीं पिया