गुजरात नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत पर पीएम मोदी ने लोगों का शुक्रिया अदा किया है। दरअसल केंद्र और राज्य में सत्ताधारी पार्टी को वापी नगरपालिका चुनाव में 44 में से 41 सीटें मिली हैं वहीं सूरत के कनकपुर- कनसाड़ नगरपालिका में 28 में से 27 सीटों पर विजय मिली। इतना ही नहीं पीएम ने गुजरात बीजेपी कार्यकर्ताओं, सीएम विजय रुपानी तथा जीतू वघानी को भी ट्विटर पर कड़ी मेहनत के लिए शाबाशी दी।
पीएम ने एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं भाजपा के विश्वास बरकरार रखने के लिए गुजरात के लोगों को सलाम करता हूं। स्थानीय चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत दिखाती है कि लोगों का विकास की राजनीति में अटूट विश्वास है।’
I salute people of Gujarat for continued trust in BJP. BJP's great win in local polls shows people's strong faith in development politics.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2016
पीएम ने चुनाव में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन पर भी खुशी जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों में हमने कई चुनाव के नतीजे देखें हैं। इनमें संसदीय, विधानसभा और स्थानीय चुनाव के नतीजे शामिल हैं। उत्तर पूर्व, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।’
Over the last few days we have seen the results of various polls, Parliamentary, Assembly & local polls across India.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2016
पीएम ने कहा है कि चुनावी नतीजे यह बताते हैं कि लोग विकास चाहते है भ्रष्टाचार नहीं। उन्होंने लिखा, ‘भारत के चारों तरफ से आए यह नतीजे बताते हैं कि लोग राष्ट्र का संपूर्ण विकास चाहते हैं और भ्रष्टाचार तथा खराब गवर्नेंस को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’
These results across India illustrate that people want all-round progress of the nation & will not tolerate corruption & misgovernance.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2016