जाते जाते भी जहर उगलने से बाज नहीं आए रहील शरीफ

0
रहील शरीफ

हाल ही में पाकिस्तान के नए सेनाध्यक्ष के रूप में पीओके के एक्सपर्ट माने जाने वाले जनरल कमर जावेद बाजवा को चुना गया है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना जवानों की संख्या के लिहाज से दुनिया में छठे नंबर पर है। मंगलवार को रहील शरीफ ने सेना की कमान बाजवा के हाथों में सौंपी। लेकिन इस मौके पर भी रहील शरीफ जहर उगलने से बाज़ नहीं आए।

रावलपिंडी स्थिति जनरल हेडक्वॉर्टर के पास आर्मी हॉकी स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में बाजवा को पद सौंपा गया। बतौर आर्मी चीफ अपने अंतिम भाषण में 60 वर्षीय रहील शरीफ ने खासतौर से भारत का जिक्र किया। रहील शरीफ ने क्षेत्र में उग्र और अशांति का वातावरण बनाने का आरोप लगाते हुए भारत को चेताया।

इसे भी पढ़िए :  REPORT: रूस के बाद दुनिया में भारत सबसे ज्यादा ‘असमानता’ वाला देश

रहील शरीफ ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाल के महीनों में कश्मीर में भारत के आक्रामक रुख और ‘आतंकवाद’ बढ़ाने से पूरे इलाके को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने एक तरह से धमकाने वाले अंदाज में कहा कि भारत अगर पाकिस्तान की धैर्य की नीति को कमजोरी समझने की भूल कर रहा है, तो यह उसके लिए खतरनाक है।

इसे भी पढ़िए :  इथोपिया में भगदड़ मचने से कुचल कर 52 लोगों की मौत

रहील शरीफ ने कहा, ‘यह वास्तविकता है कि कश्मीर के मुद्दे के समाधान के बिना दक्षिण एशिया में शांति और समृद्धि नहीं आ सकती। इसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस मसले पर खास तवज्जो देने की जरूरत है।’ रहील शरीफ ने इलाके में शांति के लिए विवादों का राजनीतिक हल निकालने की बात कही।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप ने कैसे तोड़ा मलाला यूसुफजई का दिल ? यहां पढ़ें

पाकिस्तानी सेना के नए चीफ जावेद बाजवा को कश्मीर मामलों का एक्सपेर्ट माना जाता है। बाजवा ने पाकिस्तानी सेना की प्रतिष्ठित 10 कॉर्प्स का भी नेतृत्व किया है। इसपर देशी की सरहदों की सुरक्षा की सर्वाधिक जिम्मेदारी होती है। इस वजह से बाजवा LoC से जुड़े मामलों के भी विशेषज्ञ माने जाते हैं।