‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ की रेस में सबसे आगे चल रहे पीएम मोदी, इन दिग्गजों को पछाड़ा

0
'टाइम'
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका की प्रसिद्ध पत्रिका ‘टाइम’ द्वारा हर साल दिए जाने वाले ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ खिताब के लिए हो रही ऑनलाइन वोटिंग में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं। इस रेस में मोदी अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिका के ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों के जाने-माने दिग्गजों को पछाड़कर सबसे आगे चल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अरनब गोस्वामी ने टाइम्स नाऊ से दिया इस्तीफा! लॉन्च कर सकते हैं खुद का चैनल

‘टाइम’ पत्रिका हर साल उस शख्स को इस खिताब से नवाज़ती है, जिसने उनके हिसाब से पिछले साल में ख़बरों तथा दुनिया को सबसे ज़्यादा प्रभावित किया, भले ही वह अच्छे के लिए हो या बुरे के लिए। पिछले साल यह खिताब जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बीजेपी ने बताया विचित्र

लगातार चौथे साल इस दौड़ में बने रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक ‘हां’ वाले कुल वोटों का 21 फीसदी लेकर सबसे आगे चल रहे हैं, और फिलहाल उनके आसपास भी कोई नज़र नहीं आ रहा है… ऑनलाइन डाले गए इन वोटों का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि दूसरे नंबर पर कोई नेता नहीं, बल्कि विकीलीक्स के विवादास्पद संस्थापक जूलियान असांजे हैं, जिन्हें आठ फीसदी वोट हासिल हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी की सबसे दर्दनाक तस्वीर: सरकार के तुगलकी फरमान ने ली शख्स की जान, बैंक की लाइन में दिल का दौरा पड़ने से शख्स की मौत, जिम्मेदार कौन ?
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse