वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होनो वालों को बहुत ही शर्मसार होना पड़ता है। लेकिन ऐसा अगर आपकी शादी के दिन हो जाए तो ये तो आपके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा। कुछ ऐसा ही एक सिख दूल्हे के साथ हुआ।
दरअसल बेचारा दूल्हा फेरे ले रहा था तभी उसका पायजामा सरकने लगा। फिर क्या था सारे इस मंजर को देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाए। उधर बेचारा दूल्हा शर्म से लाल अपने हाथों से पायजामा थामे फेरे लेता रहा।
इससे पहले की पायजामा पूरी तरह से सरक जाता और दूल्हे के लिए शादी ट्रैजिडी बन जाती, मां ने उसके पायजामे के नाड़े को कस कर बांधा और फिर जाकर फेरे पूरे हुए।