एक दूल्हा फेरे ले रहा था तभी उसका पायजामा सरकने लगा, आगे क्या हुआ आप खुद देख लिजिए

1

वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होनो वालों को बहुत ही शर्मसार होना पड़ता है। लेकिन ऐसा अगर आपकी शादी के दिन हो जाए तो ये तो आपके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगा। कुछ ऐसा ही एक सिख दूल्हे के साथ हुआ।

इसे भी पढ़िए :  हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी के बीच कौन है 'वो'? जिसके इशारों पर ये दोनों ले रहे हैं तलाक

दरअसल बेचारा दूल्हा फेरे ले रहा था तभी उसका पायजामा सरकने लगा। फिर क्या था सारे इस मंजर को देखकर अपनी हंसी रोक नहीं पाए। उधर बेचारा दूल्हा शर्म से लाल अपने हाथों से पायजामा थामे फेरे लेता रहा।

इसे भी पढ़िए :  शादी में कार सजाना दलित को पड़ा भारी, दबंगों ने दूल्हे संग बारातियों को पीटा

इससे पहले की पायजामा पूरी तरह से सरक जाता और दूल्हे के लिए शादी ट्रैजिडी बन जाती, मां ने उसके पायजामे के नाड़े को कस कर बांधा और फिर जाकर फेरे पूरे हुए।

इसे भी पढ़िए :  IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर जल्द ही करेंगे शादी