सलमान खान की फिल्म सुलतान बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं। जिसके लिए लोग सलमान खान की काफी प्रशंसा कर रहे है वहीं दूसरी तरफ एक टीवी डिबेट के दौरान उन्हें दादा जितनी उम्र का बताया गया, सलमान पर किए गए इस कमेंट पर उनके पापा सलीम खान ने जमकर अपना
गुस्सा निकाला।
इस कमेंट से नाराज सलीम खान ने लगातार कई ट्वीट किए जिसमें ऐसा कमेंट करने वालों को सुल्तान देखने की नसीहत दे डाली। चाहे लोग इसे सलीम खान का गुस्सा समझे या अपने बेटे के प्रति प्यार सलीम खान ने लगाई लोगों को जमकर फटकार।