फ्रांस: फ्रांस के नीस में मुसलिम समुदाय के लोगों ने साथ मिलकर बैसटाइल दिवस के मौके पर हुए आंतकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वहां कही लोग थे जो हमले के समय मौजूद थे। श्रद्धांजली में शामिल एक महिला ने भावुक होते हुए बताया कि ‘यह भगवान का घर है। यह हर किसी के लिए दरवाजे खुले हैं। फिर चाहे वो मुस्लिम, क्रिश्चियन या यहूदियों हो।‘ देखिए ये पूरी खबर