Use your ← → (arrow) keys to browse
सर्जिकल स्ट्राईक द्वारा पाकिस्तान को उरी हमले का करारा जवाब देकर देश के जवानों और पीएम मोदी की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। राजनेताओं के साथ साथ बॉलिवुड सितारों ने भी इसकी प्रशंसा की है। सलमान खान ने सरकार के इस कदम को एक सही ऐक्शन बताया है।
इसे भी पढ़िए : कश्मीर में DSP की पीट-पीटकर हत्या, महबूबा बोलीं- मत लो सुरक्षाबलों के सब्र का इम्तिहान
हालांकि सलमान ने पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर चल रही तनातनी के बीच उनके सपॉर्ट में नज़र आए हैं। मीडिया से हुई बातचीत में सलमान से जब इंडियन आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वे आतंकी थे न? प्रॉपर ऐक्शन था।’ उन्होने ट्वीट कर पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया है।
Terrorists the na? Proper action tha: Salman Khan on #SurgicalStrike conducted by Indian army pic.twitter.com/thsgJTc3Ni
— ANI (@ANI_news) September 30, 2016
अगली स्लाईड में देखें सलमान के और ट्वीट्स।
Use your ← → (arrow) keys to browse