क्रिकेटर इरफान पठान बने पिता, ट्वीट कर दी जानकारी

0
इरफान पठान
फाइल फोटो

क्रिकेटर इरफान पठान पिता बन गए हैं। मंगलवार को उनकी पत्नी सफा बेग ने एक बेटे को जन्म दिया। इरफान ने खुद ये खबर ट्वीट कर दी। गौरतलब है कि इरफान का इसी साल फरवरी में हैदराबाद की रहने वाली सफा बेग के साथ निकाह हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  यूवी के रिसेप्शन में जानी-मानी हस्तियों ने की शिरकत, तस्वीरों मे देखें कौन-कौन हुआ शामिल

https://twitter.com/IrfanPathan/status/811110965693607941?ref_src=twsrc%5Etfw

इरफान ने ट्वीट किया कि इस अहसास को बयां करना मुश्किल है। इसमें एक बेहतरीन सी कशिश है, हम पुत्र रत्न से नवाजे गए हैं। सफा बेग हैदराबाद की रहने वाली हैं लेकिन वह सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजिजया में पली-बढ़ी हैं और वहां के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से पढ़ाई की है। उनके पिता का नाम मिर्जा फारूक बेग है। सफा का उनका जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था और वह उम्र में इरफान पठान से 10 साल छोटी हैं।

इसे भी पढ़िए :  आखिर मोहम्मद कैफ को क्यों कहना पड़ा, 'मुसलमान सुधर नहीं सकता, हिन्दू सुधर नहीं सकता'