अब “विंडीज” के नाम से जानी जाएगी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम

0
वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 91वीं सालगिरह के मौके पर कुछ बड़े बदलावों की घोषणा की है। बोर्ड ने न सिर्फ अपना नाम बदला है बल्कि क्रिकेट टीम का नाम भी बदल दिया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक क्रिकेट टीम अब वेस्टइंडीज नहीं बल्कि “WINDIES” के नाम से जानी जाएगी। वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का नाम भी बदलकर अब “क्रिकेट वेस्टइंडीज” कर दिया जाएगा। पहले बोर्ड का नाम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड था। वहीं इस मौके पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने कहा है कि क्रिकेट वेस्टइंडीज एक बेहतर नाम है और यह बताता है कि हम कैसे काम करते हैं। उन्होंने आगे कहा- “हम खेल को नये स्तर पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए हम अपने निवेशकों के साथ काम कर रहे हैं और हमने 2018-2023 के लिए रणनीति भी बनाई है, जिसपर काम किया जा रहा है।”

इसे भी पढ़िए :  अगर BCCI ने उठाया ये कदम तो अगले दो वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएगी टीम इंडिया

वहीं इस मौके पर बोर्ड के प्रजिडेंट डेव कैमरॉन ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा- “नया नाम ज्यादा बेहतर और इंक्यूसिव है।” उन्होंने आगे कहा- “नया नाम हमारे खिलाड़ियों के महत्व, टेरिटोरल बोर्ड, स्टाफ, सपोर्टर्स, सरकार, कोच, मैच अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के क्रिकेट में बड़ी भागीदारी को बेहतर तरीके से बयां करते हैं।” बता दें वेस्टइंडीज को आम बोल-चाल की भाषा में “वीडीज” के नाम से जाना जाता है और क्रिकेट की दुनिया में भी अब उसे इसी नाम से जाना जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  ICC अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में ना रखे: BCCI

वहीं वेस्टइंडीज इस साल चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। टीम इस बार दुनिया की बेस्ट आठ टीमों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही थी। उनकी जगह पर इस बार बांग्लादेश टूर्नामेंट में है। वहीं बीते काफी समय से वेस्टइंडीज का खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं गौरतलब है बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच रिश्ते खराब होने की भी काफी खबरें सामने आई हैं। इन्हीं वजहों से टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी जैसे क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, डैरेन सैमी टीम से बाहर हैं। खिलाड़ियों के बाहर होने का असर टीम के प्रदर्शन पर भी साफ नजर आता है।

इसे भी पढ़िए :  IPL खिलाड़ियों की नीलामी LIVE: पढ़िए-किस खिलाड़ी की लगी कितनी बोली और कौन-कितने में बिका?