IPL- 10 का 24वां मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इसमें होम टीम राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट का मुकाबला पिछली बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर सबकी नजरें थीं और उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए राइजिंग पुणे को 6 विकेट से मैच जिता दिया. पुणे ने 177 रनों के लक्ष्य को 20 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. धोनी ने अंतिम गेंद पर चौका लगाकर टीम की झोली में जीत डाल दी और आलोचकों को करारा जवाब भी दे दिया. एमएस धोनी 34 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए, वहीं मनोज तिवारी 16 रनपर नाबाद लौटे. धोनी ने 29 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. राहुल त्रिपाठी ने 59 रन (41 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) बनाए. अजिंक्य रहाणे 7 गेंदों में 2 रन बनाकर सस्ते में ही लौट गए. त्रिपाठी ने 32 गेंदों में पहली आईपीएल फिफ्टी पूरी की. पहला विकेट 15 रन पर खो देने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए त्रिपाटी के साथ 72 रन जोड़े. हालांकि खुद स्मिथ धीमा खेले और 21 गेंदों में 27 रन ही बना पाए.
इससे पहले हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाए. हेनरिक्स (55 रन, 28 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और दीपक हूडा (19) नाबाद रहे. दोनों के बीच 47 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 40 गेंदों में 43 रन (3 चौके, 1 छक्का) बनाए. उनको 26 रन पर जीवनदान भी मिला था, जब पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ ने उनका आसान-सा कैच टपका दिया, लेकिन वॉर्नर इसका भरपूर फायदा नहीं उठा पाए और धीमी बल्लेबाजी की. वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए विलियम्सन के साथ 29 रन जोड़े. फिर हेनरिक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. हैदराबाद का पहला विकेट शिखर धवन (30 रन, 29 गेंद, 5 चौके) के रूप में 55 रन पर गिरा. धवन और वॉर्नर के बीच इस सीजन की किसी भी विकेट के लिए सबसे धीमी फिफ्टी पार्टनरशिप हुई. केन विलियम्सन ने 14 गेंदों में 23 रन बनाए.
क्रिश्चियन को 16वें ओवर में वॉर्नर ने चौका जड़ा और ओवर में नौ रन बनाए. 17वें ओवर में हेनरिक्स ने जयदेव उनादकट को मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया. फिर अगली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक वॉर्नर को दे दी, लेकिन उनादकट ने उनको बोल्ड कर दिया. वॉर्नर ने अपने स्वभाव के विपरीत काफी धीमी बल्लेबाजी की. उन्होंने 40 गेंदों में 43 रन (3 चौके, 1 छक्का) बनाए. अंतिम गेंद पर हेनरिक्स ने फिर चौका जड़ा और ओवर में 12 रन बटोर लिए. 18वें ओवर में दीपक हूडा और हेनरिक्स ने एक-एक चौका लगाया. इस ओवर में 12 रन ही बने. 19वें ओवर में उनादकट को दीपक हूडा ने लॉन्गऑन पर छक्का जड़ा. फिर हेनरिक्स ने भी डीप मिडविकेट के ऊपर से उनको छह रन के लिए भेज दिया. दोनों ने इस ओवर में 15 रन ठोके. अंतिम ओवर ठाकुर ने किया. हूडा ने दूसरी गेंद को चौके के लिए भेजा. चौथी गेंद पर हेनरिक्स ने चौके के सआथ 26 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. उन्होंने एक और चौका लगाया. हेनरिक्स (55 रन, 28 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और दीपक हूडा (19) नाबाद रहे. 20 ओवर में हैदराबाद- 176/3.