ऑस्ट्रेलियन ओपन: मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंचीं सानिया मिर्जा, सातवें खिताब से एक कदम दूर

0
ऑस्ट्रेलियन ओपन
फोटो: साभार

नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके क्रोएशियाई पार्टनर इवान दॉदिग ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं। सानिया ने डोडिग के साथ मिलकर समंथा स्टोसुर और सैम ग्रोथ की स्थानीय जोड़ी को हराकर फाइनल में प्रवेश करके सातवें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए।

इसे भी पढ़िए :  इंडियन एयरफोर्स के कमांडर ने किया शिखा पांडे को सम्मानित

शुक्रवार(27 जनवरी) को भारत और क्रोएशिया की दूसरी वरीय जोड़ी ने 1 घंटे, 18 मिनट चले सेमीफाइनल मुकाबले में में 6-4 2-6 10-5 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही सानिया मिर्जा अपने सातवें ग्रैंड स्लैम खिताब से एक कदम दूर हैं। साथ ही यह उनका चौथा मिक्स्ड डबल्स टाइटल होगा। सानिया ने अब तक तीन महिला डबल्स ग्रैंड स्लैम और इतने ही मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम जीते हैं।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलियन ओपन: वॉवरिंका को हरा फाइनल में पहुंचे फेडरर

उन्होंने पिछली बार ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर अमेरिकी ओपन का 2014 में मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता थ। पिछले साल सानिया के पास डोडिग के साथ मिक्स्ड डबल्स ग्रैंडस्लैम जीतने का मौका था, लेकिन इस जोड़ी को फ्रेंच ओपन के फाइनल में हमवतन भारतीय लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-बोपन्ना की जोड़ी, पदक की उम्मीद बढ़ी