सानिया मिर्ज़ा ने लगातार दूसरी बार जीता ब्रिसबेन इंटरनेशनल का ख़िताब

0
ब्रिसबेन इंटरनेशनल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: सानिया मिर्ज़ा और बेथानी मटेक की जोड़ी ने नए साल पर शानदार जीत के साथ शुरूआत किया है। भारत और अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी की जोड़ी ने ब्रिसबेन इंटरनेशनल का ख़िताब जीत लिया है। हालांकि नबंर-1 रहने का सानिया का सफ़र ख़त्म हो गया।

इसे भी पढ़िए :  नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'मुसलमानों को देशद्रोही समझना ठीक नहीं'

दोनों ने फ़ाइनल मुक़ाबले में सीधे सेटों में रूस की एकाट्रिना माकारोवा और एलिना वेस्निना की जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराया।

इसे भी पढ़िए :  गुमराह करने वाले विज्ञापनों को रोकने के लिए नया कानून लाएगी सरकार

पिछली बार सानिया ने ब्रिसबेन में अपनी पूर्व जोड़ीदार स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ ये ख़िताब जीता था। हालांकि सानिया ने ख़िताब जीत लिया, लेकिन डबल्स में उनकी नंबर एक की रैंकिंग छीन गई, जिसका आधिकारिक ऐलान सोमवार को होगा। नई रैंकिंग आने पर टूर्नामेंट में उनकी जोड़ीदार मटेक-सैंड्स नई नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगी।

इसे भी पढ़िए :  मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है, उसके के लिए जान लगा दूंगी: पीवी सिंधु
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse