सलमान ने किया शादी का एलान, इस तारीख को होगी शादी

अंग्रेज़ी दैनिक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, सलमान खान ने कहा, “हां 18 नवंबर यह 18 नवंबर कुछ 20-25 नवंबर से चल रहा है। लेकिन पता नहीं, कौन-से साल में होगा, लेकिन होगा।”

0

मुंबई । बॉलीवुड के ‘दबंग’ सुपरस्टार सलमान खान के चाहने वालों के लिए एक खुशख़बरी है, लेकिन बस, उसमें एक पेंच है। पिछले दो दशक से हिन्दुस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ बने हुए सलमान खान की शादी कब होगी, इस ख़बर का इंतज़ार उनके चाहने वाले बरसों से कर रहे हैं, सो, अब उनकी तारीख जानने की ख्वाहिश सुपरस्टार ने खुद ही पूरी कर दी है, लेकिन इसमें पेंच यही है कि तारीख और महीना तो सलमान खान ने बता दिया है, लेकिन साल नहीं बताया है।

सालों से अपने ‘अकेले’ होने, और शादी के इरादों को लेकर किए जा रहे सवालों से कन्नी काटते रहे सलमान खान उस समय दुविधा में पड़ गए, जब रविवार को बारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने यही सवाल उनसे कर डाला। दरअसल, सानिया मिर्ज़ा ने यह सवाल सलमान खान से तब पूछा, जब वह सानिया की आत्मकथा ‘एस अगेन्स्ट ऑड्स’ के विमोचन समारोह में शिरकत कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  'दबंग खान' का नया आशियाना, गैलेक्सी अपार्टमेंट छोड़ नए घर में होंगे शिफ्ट

अंग्रेज़ी दैनिक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, सलमान खान ने कहा, “हां 18 नवंबर  यह 18 नवंबर कुछ 20-25 नवंबर से चल रहा है। लेकिन पता नहीं, कौन-से साल में होगा, लेकिन होगा।”

बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से रोमानियन मॉडल इयूलिया वंतूर के साथ डेटिंग कर रहे सलमान खान के माता-पिता फिल्म लेखक सलीम खान और सलमा खान की शादी 18 नवंबर को ही हुई थी, और सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता ने भी लगभग दो साल पहले (वर्ष 2014 में) आयुष शर्मा से इसी दिन शादी की थी…

इसे भी पढ़िए :  मुश्किल में फंसी सनी लियोन, सोशल ट्रेड फ्रॉड में पुलिस कर सकती है पूछताछ

इस बयान को सुनकर जब सानिया मिर्ज़ा ने हंसी में कहा कि उनके अकेले रहने से ज़्यादा लड़कियों को शिकायत नहीं होगी, सलमान ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, “मैं कुछ ऐसी महिलाओं को जानता हूं, जिन्हें शिकायत है, आपको पता नहीं, कितना प्रेशर है… मैं अपनी मां और बहनों के बारे में बात कर रहा हूं, वे चाहती है, मैं शादी कर लूं।”

 

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अफवाहों की परवाह नहीं करते हुए सलमान खान अपनी कथित गर्लफ्रेंड इयूलिया के साथ अक्सर दिखाई देते हैं। हाल ही में 13 जुलाई को सलमान की बहन अर्पिता द्वारा अपने मुंबई आवास में दी गई पार्टी में सलमान और इयूलिया को एक साथ पहुंचते देखा गया था।

इसे भी पढ़िए :  तो मार्टिना हिंगिस ने इसलिए तोड़ी सानिया से अपनी हिट जोड़ी....

उससे पहले, प्रीति ज़िंटा की मई में दी गई रिसेप्शन पार्टी में भी दोनों एक साथ देखे गए थे, और उसके बाद सलमान की मां सलमा खान को एयरपोर्ट से बाहर लाने में मदद करती दिखाई दी थीं इयूलिया। इसके अलावा इसी महीने 6 जुलाई को सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ की स्क्रीनिंग पर भी दोनों को एक साथ देखा गया था।