विवाद में फंसी श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई’

0
श्रद्धा कपूर
फाइल फोटो

श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘हसीना: द क्वीन ऑफ मुंबई’ अपने टाइटल को लेकर विवादों में फंस गई है। निर्देशक विकी राणावत ने श्रद्धा कपूर की इस फिल्म के टाइटल को लेकर इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोशिएसन में शिकायत दर्ज करवाई है।

इसे भी पढ़िए :  'बेबी' के प्रीक्वल 'नाम शबाना' में फिर साथ होंगे अक्षय और तापसी,

 

खबरों की मानें तो विक्की ने अपनी फिल्म ‘हसीना: द क्वीन ऑफ हार्ट’ को रिलीज करने की घोषणा भी कर दी है। विकी राणावत की माने तो यह टाइटल दो साल पहले 2015 में ही अपने नाम से रजिस्टर्ड करवा लिया था। अपूर्व लखिया ने उनके इस टाइटल को पाने के लिए एड़ी-चोटी का खूब जोर लगाया था। बाद में जब बात नहीं बनी तो उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों से भी दबाव बनाकर टाइटल हासिल करने की कोशिश की थी।

इसे भी पढ़िए :  ढिंचैक पूजा का नया गाना- 'बापू दे दे थोड़ा कैश' हुआ रिलीज

 

इस पूरे मामले में IMPAA द्वारा भेजे गए नोटिस का भी अपूर्व ने कोई भी जवाब नहीं दिया हैं

इसे भी पढ़िए :  बेटे की फिल्म की कम कमाई पर बोले जावेद अख्तर, इसे नोटबंदी से जोड़ना बेवकूफी