‘बादशाह’,’शहंशाह’ से भी आगे ‘सुल्तान’

0

 

सलमान खान की हालिया रिलीज़ फिल्म सुल्तान ने बॉलीवुड में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। ये फिल्म कमाई के 300 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर गई है लेकिन इसके साथ सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे एकमात्र स्टार बन गए हैं जिनकी झोली में एक दो नहीं बल्कि पूरी 10 फिल्में हैं जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं।

इसे भी पढ़िए :  रेयान स्कूल में मासूम बच्चे की हत्या पर ‘प्रसून जोशी’ ने लिखी कविता

100 करोड़ के क्लब की शुरुआत आमिर की खान की फिल्म गजनी से हुई थी। साल 2008 में गजनी बॉलीवुड की पहली फिल्म बनी जिसने 100 करोड़ के मुनाफे को पार किया था। 2009 ने थ्री इडियट्स से ज़रिए आमिर ने 200 करोड़ के बाऊंड्री भी पार की। 2014 में आमिर की ही फिल्म धूम 3 ने 500 करोड़ के क्लब में दस्तक दे दी। फिलहाल कमाई के मामले में आमिर खान की फिल्म पीके सबसे आगे है जिसने 792 करोड़ रुपये कमाए। देखना ये होगा कि क्या सुल्तान आमिर के इस रिकॉर्ड को ब्रेक कर पाएंगे?

इसे भी पढ़िए :  बेटे का नाम 'तैमूर' रखने पर पाक लेखक तारिक फतेह ने करीना कपूर को बताया अनपढ़, जाहिल

pk1233

फिलहाल तो सुल्तान के ज़रिए सलमान ने एक रिकॉर्ड तो अपने नाम कर ही लिया है। सल्लू मियां 100 करोड़ क्लब के सबसे बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  'सुल्तान' पर लगा 20 करोड़ के धोखाधड़ी का आरोप