टीवी पत्रकार अरनब गोस्वामी सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर शख्सियत हैं। उनका नया चैनल ‘रिपब्लिक’ ऑन-एयर होने की तैयारी में है। प्रमोशन जोरों पर है, देश में ही नहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इसके चर्चे हैं। पाकिस्तानी पत्रकार अहमर नकवी ने ‘रिपब्लिक’ के प्रमोशन के लिए लगाई गई एक होर्डिंग की फोटो ट्वीट की, जिसमें अरनब को ‘पाकिस्तान का माइग्रेन’ बताया गया था। हालांकि नकवी से अरनब को पहचानने में गलती हो गई और उन्होंने उनको अभिनेता रितेश देशमुख समझ लिया। अरनब और रितेश का चेहरा नकवी साहब को कैसे एक जैसा लगा, ये समझ से परे है। नकवी ने ट्वीट किया, ”रितेश देशमुख हमारा राष्ट्रीय माइग्रेन क्यों है?” रितेश ने नकवी के इस ट्वीट पर अपनी एक फोटो पोस्ट कर जवाब दिया कि ‘यह मेरा माइग्रेन लुक है।’
Why is Ritesh Desmukh our national migraine? pic.twitter.com/XbNjcTuS9Y
— Ahmer Naqvi (@karachikhatmal) May 2, 2017
नकवी के मुताबिक, रितेश और अरनब के चेहरे में समानता ने उन्हें ‘कंफ्यूज’ कर दिया, मगर ट्विटर यूजर्स इस बात को पचाने के लिए तैयार नहीं थे। लोगों ने रितेश के जवाब की तारीफ करते हुए अरनब की बॉयोपिक के लिए उन्हें परफेक्ट एक्टर बताया। कई यूजर्स ने रितेश के सेंस ऑफ ह्यूमर को सराहा।
@karachikhatmal Btw that's my migraine look. pic.twitter.com/K1Y4mVeGdx
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 3, 2017
नकवी ने कहा, ”मैंने सच में सोचा कि वो रितेश हैं क्योंकि मैंने कभी भी अरनब को बंद मुंह के साथ नहीं देखा था, इसलिए अंदाजा नहीं था।”
@TheRestlessQuil @BucketheadCase i genuinely thought it was Ritesh and realised its because i've never seen Arnab with his mouth shut so had no context.
— Ahmer Naqvi (@karachikhatmal) May 2, 2017
@Riteishd @karachikhatmal Riteish is a funny man. He should totally do a parody on him. The Nation wants to NO!
— Faizan Patel (@faizanpatel) May 3, 2017
@Riteishd @karachikhatmal Wow that’s some similarity. Just need to stuff 2 rosogullas in the mouth to be absolute duplicates.
— 5Y (@5ytix) May 3, 2017
अरनब गोस्वामी बतौर एडिटर-इन-चीफ टाइम्स ग्रुप के न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के साथ जुड़े हुए थे। टाइम्स नाऊ से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अरनब ने दिसंबर में अपने नए वेंचर के नाम की घोषणा की थी। अरनब गोस्वामी ने अपना करियर 1995 में कोलकाता स्थित दैनिक द टेलीग्राफ से शुरू किया था। लेकिन वे टेलीग्राफ में ज्यादा दिन नहीं रहे और उसी साल दिल्ली स्थित एनडीटीवी से जुड़ गए।
एनडीटीवी पर वो न्यूज आवर कार्यक्रम लेकर आते थे। गोस्वामी ने 2006 में टाइम्स नाऊ के एडिटर इन चीफ बनकर चले गए। तभी से वो चैनल के प्राइम टाइम डिबेट शो ‘द न्यूजआवर’ को होस्ट कर रहे थे।