तो रिपब्लिक का ये स्टिगं फर्जी था? चैनल और अरनब गोस्वामी के खिलाफ प्रेस काउंसिल से शिकायत

0
अरनब गोस्वामी
प्रतीकात्मक तस्वीर

मशहूर एंटी न्यूकलियर एक्टिविस्ट डॉ. एस पी उदय कुमार ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया से पत्रकार अरनब गोस्वामी और उनके चैनल रिपब्लिक की शिकायत की है। कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के खिलाफ ‘पीपुल्स मूवमेंट’ के संयोजक एसपी उदय कुमार ने प्रेस काउंसिल से कहा है कि अपनी टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में रिपब्लिक मेरे बारे में फालतू खबरें चला रहा है। उदयकुमार ने ये भी लिखा है कि अरनब और उनके रिपोर्टर्स द्वारा उनके परिवार को भी परेशान किया जा रहा है। दरअसल एसपी उदयकुमार ने प्रेस काउंसिल को ये शिकायत 20 जून को दिखाए एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद की है।

इसे भी पढ़िए :  अरनब गोस्वामी का चैनल 'Republic TV' हुआ लाॅन्च , फर्स्ट ऑन एयर में ही तोड़ा रिकाॅर्ड

एस पी उदयकुमार का कहना है कि एक फर्जी स्टिंग ऑपरेशन के बाद उनपर कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के खिलाफ ‘पीपुल्स मूवमेंट’ चलाने के लिए विदेशी फंड लेने के आरोप लगाए थे। इस मुद्दे पर अपनी सफाई पेश करने के लिए खुद उदयकुमार भी रिपब्लिक के प्रोग्राम में मौजूद थे। उदयकुमार का कहना है कि अरनब इतने ज्यादा उत्तेजक हो गए कि मुझे बोलने का मौका तक नहीं दिया और उनकी भाषा भी बेहद अपमानजनक थी।

इसे भी पढ़िए :  ATM से पैसे निकालने जा रहे हैं? ठहरिए, ATM से अभी भी निकल रहे हैं पुराने नोट, कहीं परेशान ना हो जाएं आप

एस पी उदयकुमार ने अरनब के दो रिपोर्टर्स संजीव और श्वेता के बारे में शिकायत की है कैसे इन लोगों ने धोखे से मुझे फंसाया और फिर अब मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं। उदय कुमार ने बकायदा प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जस्टिस चंद्रमौली कुमार प्रसाद को चिट्ठी लिख कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान पत्रकार ने अर्णब गोस्वामी को बताया मछली बेचने वाला, देखें वीडियो