फैंस का इंतजार हुआ खत्म, कल तीन हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी सलमान की ‘ट्यूबलाइट’

0
ट्यूबलाइट

फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का सलमान खान के फैन बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 23 जून को उनका ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। शुक्रवार(23 जून) को मूवी रिलीज होने जा रही है। सलमान खान हमेशा की तरह इस बार भी अपनी मूवी को ईद के मौके पर रिलीज कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष बनते ही प्रसून जोशी ने लगाया “तूफान सिंह” पर बैन?

 

रिलीज के दो दिन बाद यानी सोमवार को ईद है। तो ये कहना लाज्मी है कि सोमवार का दिन सलमान खान के नाम रहेगा, क्योंकि सोमवार को ईद के अवसर पर  छुट्टी रहती है और उनके फैन्स ‘ट्यूबलाइट’ का काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं।

 

ट्यूबलाइट के लिए पहले से ही बुकिंग हो रही है। मूवी की प्री बुकिंग कई बड़े शहरों में जैसे मुंबई, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और बेंगलुरू में शुरू हो चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  पहली बार इस फिल्म में संजय दत्त और रानी मुखर्जी साथ आएंगे नजर

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में यह मूवी करीब 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है। वहीं अमेरिका में 300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  जानिए क्यों? रणवीर-दीपिका की पद्मावती अगले साल रिलीज होगी

 

इसके अलावा भी कई देशों में इसे रिलीज किया जाएगा। इस शुक्रवार को केवल ट्यूबलाइट ही रिलीज हो रही है। ऐसे में बड़े शहरों में एक दिन में 18 शो रखे गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इस मूवी की टिकट की कीमत 200 से 500 रुपए के बीच होगी।