कश्मीर : सेना ने तीन आतंकियों को किया ढेर

0
पीएम मोदी

श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ करीब छह घंटे तक चली। खबर के मुताबिक इस गोलीबारी में एक जवान भी घायल हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  अरूणाचल को लेकर चीन की नई चाल, अपने नक्शे में बदले 6 जगहों के नाम

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कल खुफिया रिपोर्ट मिली थी कि घनी आबादी वाली इलाके के एक घर में लश्कर में शामिल हुए नए तीन आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा के काकापोरा इलाके की घेरेबंदी कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। यह एनकाउंटर बुधवार से ही चल रहा था।

इसे भी पढ़िए :  जब किसी ने नहीं खरीदी दीनदयाल उपाध्याय पर लिखी किताब तो अमित शाह ने बीजेपी मुख्यमंत्रियों को दिया हुक्म

पुलवामा इलाके में यह पहला सफल आतंकरोधी अभियान था। माना जाता है कि इस इलाके में बड़ी संख्या में स्थानीय आतंकी मौजूद हैं। यह सफल ऑपरेशन लश्कर-ए-तैयबा के लिए बड़ा झटका है। हाल ही में इसके कमांडर जुनैद मट्टू को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में मार गिराया था। तीन दिनों के अंदर लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ यह दूसरा सफल ऑपरेशन है।

इसे भी पढ़िए :  सेक्स स्कैंडल में फंसे AAP के मंत्री, सीडी मिलने पर केजरीवाल ने किया बर्खास्त