छात्र के साथ थे इस शिक्षिका के नाजायज संबंध, जानिए क्या मिली सज़ा

0
शिक्षिका
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लंदन : 36 साल की एक विवाहित शिक्षिका को अपने छात्र के साथ प्रेम संबंध रखने के आरोप में स्कूल से निलंबित कर दिया गया है। आरोपी महिला अब पूरी जिंदगी किसी स्कूल में नहीं पढ़ा सकेंगी। शिक्षिका का नाम आमना नजम खान है। आजमा ब्रैडफर्ड के टोंग हाई स्कूल में शिक्षिका थीं। आरोप है कि पिछले 9 महीने से आमना का अपने ही स्कूल में पढ़ने वाले एक 18 वर्षीय छात्र के साथ प्रेम संबंध था। वह फेसबुक और चैटिंग ऐप पर इस छात्र के साथ बात करती थीं और उसे अपनी नंगी तस्वीरें भी भेजती थीं।

इसे भी पढ़िए :  ट्रांसजेंडर पुरुष अपने गे पति से फिर हुआ प्रेगनेंट, बेसब्री से है नए मेहमान का इंतजार

‘डेली मेल’ की एक खबर के मुताबिक, आमना और इस छात्र के अफेयर की बात सामने आने पर नैशनल काउंसिल फॉर टीचिंग ऐंड लीडरशिप की एक जांच समिति ने इस मामले की जांच की। जांच में पता चला कि आमना ने उस छात्र को अपने घर पर भी बुलाया, जहां उन दोनों ने सेक्स किया। यह मामला 2 साल पुराना है, लेकिन जांच समिति का फैसला अभी आया है। जांच के मुताबिक, आमना का उस छात्र के साथ जनवरी 2015 में अफेयर शुरू हुआ। वह छात्र उसी साल फरवरी-मार्च में 18 का हुआ था। आमना इस स्कूल में 2009 से पढ़ा रही थीं। वह इस छात्र को अपने साथ होटल के कमरों में भी ले जाती थीं। जांच में यह भी पाया गया कि इस अफेयर के कारण छात्र का शैक्षणिक प्रदर्शन भी प्रभावित हुआ।

इसे भी पढ़िए :  श्री सागर रेस्टोरेंट के मालिक शेखर कुमार ने खिलाया अपने कस्टमर्स को अनोखा डोसा

अगले पेज पर पढ़िए- मामला सामने आने के बाद शिक्षिका ने छात्र को क्या मैसेज किया

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse