छात्र के साथ थे इस शिक्षिका के नाजायज संबंध, जानिए क्या मिली सज़ा

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

आमना और उस छात्र के बीच हुई चैटिंग में यह भी पता चला कि वे दोनों रेस्तरां में साथ खाने जाते थे, हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि इनका बिल कौन चुका रहा था। छात्र ने जांचकर्ताओं से कहा, ‘हम साथ खाना खाने गए थे। वह मुझे कभी बिल के पैसे नहीं देने देती थीं।’ एक बार जब ये दोनों रेस्तरां में खाना खा रहे थे, तो उसी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने उन्हें साथ देख लिया था। आमना का इस छात्र के साथ अक्टूबर 2015 तक अफेयर रहा। स्कूल प्रशासन को जब इस मामले की शिकायत मिली और उन्होंने आमना से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया। अपने निलंबन की बात सुनकर आमना ने अपने प्रेमी छात्र को मेसेज भेजा, ‘अब तुम कभी किसी को हमारे रिश्ते के बारे में नहीं बताओगे। मेरा अनुरोध है कि तुम मेरी सारी तस्वीरें भी हटा देना। मेरे सारे मेसेज भी मिटा देना। मैं नहीं चाहती कि ये सारी चीजें स्कूल के हाथ लगें और मेरी और ज्यादा बेइज्जती हो।’

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखें कैसे इस महिला ने हाथ से पकड़ लिया एनाकोंडा...
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse