अर्नब के बुलाने पर भी News Hour में नहीं गए विरेंद्र सहवाग, दिया ये जवाब

0

कुछ दिन पहले रियो ओलंपिक में भारतीय प्रदर्शन की मजाक उड़ाने के बाद ब्रिटिश पत्रकार पियर्स मॉर्गन काफी सुर्खियों में रहे थे। मॉर्गन ने लिखा था, “121 करोड़ लोगों के देश में सिर्फ दो मेडल्स आने का जश्न मनाया जा रहा है। यह कितना शर्मनाक है?” इसके बाद पूर्व CNN एंकर पर कई भारतीय सेलेब्रिटीज ने जमकर निशाना साधा था।

पियर्स इतने पर ही नहीं रुके, इस मुद्दे को लेकर ट्विर पर ही उनके और पूर्व भारतीय क्रिकेट विरेंद्र सहवाग के बीच जमकर बहस हुई। पियर्स मॉर्गन तो यहां तक बोल गए, “मैं 1 मिलियन डॉलर की शर्त लगा सकता हूं कि भारत के अगला गोल्ड जीतने से पहले इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप जीत लेगा। मंजूर है?” इसपर विरेंद्र सहवाग ने जो जवाब दिया था उससे लाजवाब था। विरेंद्र सहवाग ने कहा, “भारत पहले ही 9 गोल्ड जीत चुका है मगर इंग्लैंड ने एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता। और रही बात 1 मिलियन डॉलर की तो हमारा कोहिनूर तुम पर पहले ही उधार है।”

इसे भी पढ़िए :  नरसिंह को अपनो  ने ही बर्बाद किया- IOA

virendra-sehwag-Tweet

विरेंद्र सहवाग ने दावा किया है कि इसी मुद्दे को लेकर भारतीय अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने भी उन्हें इन्वाइट किया था। सहवाग के मुताबिक पत्रकार अर्नब गोस्वामी ने उन्हें The News Hour शो पर पियर्स मॉर्गन पर अपने विचार रखने के लिए पूछा था, मगर सहवाग ने एक शानदार अपने अंदाज में इससे इंकार कर दिया। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, “अर्नब गोस्वामी चाहते हैं कि मैं पियर्स मॉर्गन को लेकर News Hour शो पर भारत के विचार रखूं, मगर वह शख्स (पियर्स) इस काबिल नहीं कि उसके लिए शो पर बहस की जाए। इसलिए मैंने मना कर दिया।” यह विरेंद्र सहवाग के उन ट्वीट में से एक है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए।

इसे भी पढ़िए :  एक पाकिस्तानी ने पाक को कहा 'गटरिस्तान', खुद को बताया सच्चा हिन्दुस्तानी, सच्चा मुसलमान