मानवीय शरीर सामन्यत सभी के अंग एक समान होते है लेकिन अगर कोई भी अंग सामान्य से ज्यादा या अलग हो जाए तो वह इंसान के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। लेकिन एक लड़की को उस वक्त झटका लगा जब डॉक्टरों ने उसे बताया कि उसकी एक नहीं, दो योनियां हैं। हेजल जोंस जब तक 18 साल की नहीं हुई थी तब तक वो यह नहीं जानती थी कि दूसरी महिलाओं की तरह वो सामान्य नहीं है। दरअसल हेजल की दो योनियां हैं।
अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक पहली बार जब उसके अपने बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बने, तब बॉयफ्रेंड ने उसे बताया कि तुम्हारा शरीर दूसरी लड़कियों की तरह नहीं है। डॉक्टर से जांच के बाद हेजल को पता चला कि न सिर्फ उसकी दो योनी है, बल्कि दो गर्भ और 4 ओवरी भी है। इस तरह की बिमारी को uterus didelphys कहा जाता है। डॉक्टर ने इलाज के बाद एक योनी को बंद करने का प्रस्ताव दिया। लेकिन हेजल ने इस बात से इंकार कर दिया। ये बात इंटरनेट पर वायरल हो गई।
हेजल को पोर्न इंडस्ट्री से ऑफर भी आने लग गए। हेजल ने कहा कि मेरे पास पोर्न इंडस्ट्री से कई फोन आए लोग चाहते थे कि मैं उनकी फिल्मों में काम करुं लेकिन मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।