जॉजिया में हाई स्कूल स्टूडेंट नेशनल लेवल के फुटबॉल मैच खेलते हुए गंभीर रूप से घायल हो गया और कोमा में चला गया, लेकिन कई दिनों बाद वह अचानक कोमा से बाहर और फ्लुएंट स्पेनिश बोलने लगा। हैरानी की बात यह है कि हादसे से पहले उसने न तो स्पेनिश भाषा पढ़ी थी और न ही बोल पाता था।
हाई स्कूल स्टूडेंट प्लेयर रूबेन सेमोह पिछले महीने इलीट विनेट काउंटी नेशनल टीम की ओर से फुटबॉल मैच खेल रहा था। खेल के दौरान जब उसने बॉल के लिए डाइव मारी तो दूसरे खिलाड़ी ने किक मारी, जो उसके सिर में लगी। इस हादसे में वह लगभग मरणासन्न हालत में पहुंच गया। उसे हेलिकॉप्टर से अटलांटा मेडिकल सेंटर पहुंचाया गया। यहां वह कई दिनों तक कोमा में रहा।
रूबेन की मां डोराह सेमोह ने बताया कि जब रूबेन कोमा से जागा तो वह फ्लुएंट स्पेनिश बोलने लगा। इसके पहले उसने कभी स्पेनिश भाषा नहीं सीखी। वह अभी स्कूल जाने की स्थिति में नहीं है। उसके कोमा में जाने पर परिवार बुरी तरह टूट गया और अभी पता नहीं उसे इस गंभीर चोट से उबरने में कितना समय लग जाएगा। स्टूडेंट प्लेयर के फुटबॉल कोच ब्रूनों कालोन्जी ने बताया कि हादसे के वक्त रूबेन सेमोह की कई बार सांस बंद हो गई थी। वह भयंकर तकलीफ में था, जब होश में आता तो हाथ-पैर चलाने लगता। उन्होंने कहा कि लग रहा था कि हम रूबेन को खो देंगे। रूबेन ने बताया कि कुछ देर के लिए मैं आश्चर्य में था, कभी लगता कि मैं नहीं हूं, लेकिन फिर लगता कि मैं हूं। रूबेन का मेडिकल खर्च एक करोड़ 33 लाख रुपए पहुंच गया, लेकिन गो फंड मी अकाउंट नाम से खोल गए खाते में दोस्तों ने इलाज के लिए पैसा जुटाया। इससे रूबेन के परिवार को बड़ी मदद मिली। इस उत्साही प्लेयर को उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएगा और दोबारा खेल के मैदान में होगा।
अगले पेज पर देखिए वीडियो