सीएम हरीश रावत की सभा में आधे घंटे तक जमीन पर तड़पता रहा बुजुर्ग

0
हरीश

उत्तराखंड के रुद्रपुर में मुख्यमंत्री हरीश रावत सभा में भाषण देने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद इस सभा में असंवेदनहीनता की हद तब पार हो गई जब रैली को दौरान एक बुजुर्ग की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
harish-rawat
रविवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में मुख्यमंत्री हरीश रावत करीब 13 करोड़ लागत की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे। तभी मंच के पास एक युव‌ती ने खूब हंगामा किया। जब उसे मना किया गया तो उसने महिला एसआई की पिटाई कर दी। वहीं सभा में एक बुजुर्ग आधे घंटे तक जमीन पर तड़पता रहा, लेकिन उसे मदद नहीं मिली।

इसे भी पढ़िए :  रामगोपाल यादव ने कहा पार्टी में रहूं या न रहूं अखिलेश के साथ हमेशा रहूंगा

न ही वहां एंबुलेंस पहुंची और न ही कोई मदद। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। फिलहाल, बुजुर्ग की पहचान और मौत का कारण पता नहीं लग पाया है। सभा के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत का विरोध करने 60 मिंडा श्रमिक सहित 30 भाजपा कार्यकर्ता पहुंची, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इसे भी पढ़िए :  जेल में जुल्म, मां तड़पती रही, लेकिन बेटी का इलाज नहीं हुआ, मौत