तीसरे वनडे में भारत के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य

0
तीसरे वनडे

भारत-न्यूजीलैंड के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 285 रनों पर आलआउट हो गई।

तीसरे वनडे में लगातार तीसरी बार टॉस जीतकर एक बार फिर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 28 वें ओवर के बाद उसकी पारी लड़खड़ा गई। 28वें से 32वें ओवर के बीच भारतीय गेंदबाजों खासकर अमित मिश्रा और केदार जाधव ने 13 रन देकर 4 कीवी खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेज दिया।  सेंटन सात रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। दिल्ली में अर्धशतक बनाने वाले साउदी 13 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए।
newjee
फिलहाल कीवी टीम ने 49.3 ओवर की समाप्ति तक 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए है। जेस्म नीशम 57 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ मैट हेनरी 37 रन बनाकर दे रहे हैं। 38 वें ओवर में आठवां विकेट गंवाने के बाद इन दोनों ने पारी को संभाला और 83 रनों की साझेदारी कर टीम को सुरक्षित स्कोर तक ले गए। 49वें ओवर में नीशम यादव की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच दे बैठे, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे। जब नीशम आउट हुए तब तक कीवी टीम 283 रन पर पहुंच गई थी।

इसे भी पढ़िए :  जिम्बाब्वे रेप कांड में बची टीम इंडिया और बीसीसीआई की साख

 

तीसरे वनडे न्यूजीलैंड की ओर से लेथम ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। 59 गेंदों में लेथम ने अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीरीज में उनका दूसरा अर्धशतक है। इसके पहले टेस्ट सीरीज में भी लेथम ने तीन अर्धशतक बनाए थे। रॉस टेलर के साथ वह टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले जा रहे थे लेकिन रॉस टेलर के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई। मोहाली वनडे में कीवी टीम में बेहतरीन शुरुआत की। ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम आज बड़ा स्कोर खड़ा करने के इरादे से उतरी है। लेकिन सातवें ओवर की चौथी गेंद पर कीवी टीम को पहला झटका लगा। गप्टिल उमेश यादव का शिकार बने। पहले विकेट के लिए गप्टिल और लेथम के बीच  46 रन की  सझेदारी हुई।  उमेश को एलबीडब्ल्यू कर दिया। गप्टिल ने 21 गेंदों में 27 रन बनाए।

इसे भी पढ़िए :  नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने की पीएम मोदी से मुलाकात

पहला विकेट गिरने के बाद दिल्ली में शतक लगाने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिए आए। लेकिन वह आज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। भारत के नए जोड़ी ब्रेकर केदार जाधव ने उन्हें 13वें ओवर में पदबाधा कर पवेलियन वापस लौटा दिया।  विलियमसन केवल 22 रन बना सके। तीसरे वनडे में जब कीवी कप्तान आउट हुए तब तक न्यूजीलैंड ने 80 रन बना लिए थे। इसके बाद पूरे दौरे पर फॉर्म में रहे टॉम लैथम ने मोर्चा संभाला दूसरी तरफ रॉस टेलर उनका साथ दे रहे थे। 67 गेंद पर 50 रनों की साझेदारी टॉम लैथम और रॉस टेलर के बीच पूरी हुई। इन दोनों ने स्कोर को 28 ओवर में  150 रनों के पार पहुंचाया।
newzee-2

अमित मिश्रा ने फॉर्म में लौट रहे रॉस टेलर को धोनी के हाथों स्टंपिक कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। रॉस ने 57 गेंदों में 44 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे कोरी एंडरसन भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके, वह केदार जाधव का शिकार बने। एंडरसन  जाधव की फुल टॉस गेंद पर मिडऑन पर खड़े रहाणे के हाथ में कैच दे बैठे। एंडरससन ने 6 रन बनाए। यह इस मैच में जाधव का दूसरा विकेट था। इसके बाद ल्यूक रॉन्की भी मिश्रा की गेंद पर स्टंप हो गए। वह केवल एक रन बना सके। दूसरी तरह ले लगातार विकेट गिरते देख लेथम ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। 61 के स्कोर पर लेथम जाधव का तीसरा शिकार बने। लेथम जाधव की गेंद पर कवर पर खड़े पांड्या को कैच दे बैठ। इसके बाद सेंटनर भी सात रन बनाकर बुमराह की गेंद पर विराट कोहली को कैत दे बैठे। सेंटनर बुमराह की गेंद को लेग साइड में खेलना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले पर लगकर गली में खड़े विराट के हाथों में चली गई।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए पाकिस्तान ने कब कब दिया है भारत को धोखा