धोनी पर नरम हुए युवी के पिता योगराज सिंह, बोले- उसने मेरे बेटे के तीन साल खराब किए लेकिन मैंने माफ किया

0
योगराज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इंग्‍लैंड के खिलाफ कटक वनडे में युवराज सिंह की 150 रन की शतकीय पारी ने उनके पिता योगराज सिंह का गुस्‍सा शांत कर दिया है। योगराज सिंह भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी को नापसंद करते हैं और कई बार उन्‍होंने युवी को टीम इंडिया से बाहर किए जाने का ठीकरा धोनी पर फोड़ा है। कटक वनडे की जीत के बाद योगराज ने धोनी को माफ कर दिया। डेक्‍कन क्रॉनिकल से उन्‍होंने कहा कि धोनी को भगवान सद्बुद्धि दें। योगराज ने कहा, ”मैं चाहता था कि वह आज अपना शतक बनाए। हां, मैंने धोनी को माफ कर दिया है। जो कुछ भी उसने किया उसका फैसला भगवान करेंगे। मैंने प्रार्थना करता हूं कि जो कुछ उसने मेरे बेटे युवी के लिए किया है भगवान उसे उसके लिए माफ करें।”

इसे भी पढ़िए :  न्यूज़ चैनल को एयरलाइंस समझकर वीरेंद्र सहवाग ने किया ट्वीट, लेकिन खिल्ली उड़ाने के चक्कर में खुद ही हो गए स्टंप

उन्‍होंने आगे कहा, ”उसने (धोनी) युवी के क्रिकेट कॅरियर के तीन साल बर्बाद कर दिए। इसे वापस नहीं किया जा सकता। उसे इसका एहसास होगा और भगवान से माफी मांगेगा। मैंने हमेशा उन लोगों को माफ किया है जिन्‍होंने मेरा या मेरे बच्‍चों का बुरा किया है। भगवान महान हैं। मेरे बेटे युवी ने कड़ी मेहनत की। मैं ईश्‍वर से प्रार्थना करता हूं और हमेशा उन्‍हें धन्‍यवाद देता हूं। मेरी बड़ी बहू हेजल को बधाई हो।” योगराज ने कटक वनडे में धोनी और युवराज की पारियों की तारीफ करते हुए कहा कि वे दोनों महान क्रिकेटर और फिनिशर हैं।

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली को याद आ रहे बीते लम्हें, देखें तस्वीरें
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse